आधार कार्डधारकों को 4.78 लाख रुपए लोन मिलने के दावे का सच बताया सरकार ने

नई दिल्ली देश पोस्टमार्टम
Spread the love

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार सभी आधार कार्ड धारकों को 4.78 लाख रुपये का लोन मुहैया करा रही है।

यह मैसेज विभिन्‍न सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लोन लेने के इच्‍छुक लोगों से आवेदन करने को कहा जा रहा है।

लोन के लिए आवेदन करने पर कई तरह की व्‍यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है। लोन लेने के लिए इन जानकारियों को अनिवार्य बताया जा रहा है।

आधार कार्डधारकों को लोन दिए जाने के इस दावे को सरकार ने फर्जी बताया है।

सरकार का कहना है कि यह जालसाजी का एक प्रयत्न हो सकता है।

लोगों को स‍चेत करते हुए सलाह दी है कि वे अपनी व्यक्तिगत/वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करें।

  • खबरें आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।