कोरोना से मारे गये शिक्षा कर्मी के आश्रितों को 15 दिनों में मिलेगी पूरी राशि

झारखंड
Spread the love

रांची। कोरोना से मारे गये शिक्षा कर्मियों के आश्रितों को 15 दिनों के भीतर पूरी राशि (सभी प्रकार के देय पावना) मिलेगी। इसका आदेश शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने दिया है। इस संबंध में उन्‍होंने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक, सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 27 मई को पत्र लिखा था।

शिक्षा सचिव ने लिखा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फलस्वरूप विभिन्न स्रोतों से कर्मियों की असमय मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। इसके फलस्वरूप उनके आश्रितों को तत्काल सहायता पहुंचाना आवश्यक है।

शिक्षा सचिव ने लिखा है कि इसके आलोक में दिवंगत हुए कर्मियों की विधिवत सूचना प्राप्त कर उनके आश्रितों को नियमानुसार देय पावनाओं का भुगतान 15 दिनों के अंदर करना सुनिश्चित किया जाय। दिवंगत हुए कर्मियों की अद्यतन सूचना विभाग को उपलब्ध कराया जाय। इसके अनुश्रवण के लिए संयुक्‍त शिक्षा सचिव संदीप कुमार को नोडल पदाधिकारी अधिकृत किया जाता है।