हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 183 ऑक्सीजन सिलिंडर चोरी होने का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज के लिए रखे गये ऑक्सीजन सिलिंडर में से 165 में से 101 छोटा सिलिंडर और 349 में से 82 बड़ा सिलिंडर की चोरी हुई है। मरीजों के इलाज के लिए रखे गये 183 ऑक्सीजन सिलिंडर के चोरी होने का मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है. यह मामला HMCH के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह ने दर्ज कराया है।
कैसे हुआ खुलासा
हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कॉपनी एमजे सोलंकी के कर्मचारी सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा छोटा ऑक्सीजन सिलिंडर 4000 और बड़ा सिलिंडर को 18,000 रुपये में चोरी कर बेचने की सूचना HMCH प्रबंधन व जिला प्रशासन को हुई इस पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू किया दिया।

पूछताछ के क्रम में आरआर ट्रेडर्स लोहसिंघना के ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता मो अफाक अली रशद ने नूरा मुहल्ला के मो आशिक को आउटसोर्सिंग कंपनी एमजे सोलंकी गुजरात की कंपनी में कार्यरत कर्मी सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर चोरी कर बेचने की बात बतायी इसके बाद प्रशासन ने मो आशिक को चोरी से बेची गयी सिलिंडर लाने कहा गया उसने उस सिलिंडर को प्रशासन को जमा करा।
टीम गठित कर छापामारी शुरू
सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी शुरू की गयी। इस क्रम में 5 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। इस संबंध में सदर इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। वहीं, चोरी गयी ऑक्सीजन सिलिंडर बरामदगी को लेकर छापेमारी भी जारी है।
एसआइटी टीम गठित
हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से ऑक्सीजन सिलिंडर चोरी मामले की उद्भेदन के लिए एसपी कार्तिक एस ने 5 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित किया। टीम में डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।