- कार्ड में वैक्सीन का नाम, पहले डोज की तारीख, दूसरे डोज की संभावित तारीख और केन्द्र का होगा डिटेल
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम जारी है। 45 वर्ष से अधिक और 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं। इसमें पहुंचकर लाभार्थी वैक्सीन ले रहे हैं।
लाभार्थियों को दिया जा रहा है वैक्सीन कार्ड
जिले में बनाये गये 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों को वैक्सीन कार्ड दिया जा रहा है। ‘दो खुराक जरूरी, तभी सुरक्षा हो पूरी’ स्लोगन के साथ दिये जा रहे वैक्सीन कार्ड में उनके द्वारा लिये गये वैक्सीन का नाम, पहले डोज की तारीख, दूसरे डोज की संभावित तारीख और टीकाकरण केंद्र की जानकारी मुहैया करायी जा रही हैं। टीकाकरण केंद्र पर कर्मी उन्हें पूरी जानकारी वैक्सीन कार्ड में भरकर उपलब्ध करा रहे हैं। किसी तरह का कोई लक्षण दिखने पर लाभार्थी को 104 पर संपर्क करने की जानकारी भी दी जा रही है।
उपायुक्त ने टीका लेने की अपील की
रांची उपायुक्त छवि रंजन ने जिलेवासियों से कोविड-19 का टीका लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को वैक्सीन कार्ड दिया जा रहा है, ताकि वैक्सीन का नाम, दूसरे डोज की तारीख एवं अन्य जानकारी याद रखने में उन्हें आसानी हो।