रांची। सीसीएल (CCL) प्रबंधन ने कई डॉक्टरों को एरिया मेडिकल ऑफिसर (AMO) का चार्ज दिया है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
सेंट्रल हॉस्पिटल, डकरा की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ थेडोर एक्का को एनके एरिया के एएमओ का चार्ज दिया गया है। इन्हें एनके के जीएम को रिपोर्ट करने को कहा गया है।
सेंट्रल हॉस्पिटल, डकरा की डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रभा कुमारी को मगध-संघमित्रा और आम्रपाली-चंद्रगुप्त एरिया का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वह हॉस्पिटल में तैनात रहेंगी।