इजराइल का दावा: गाजा पट्टी से 1050 रॉकेट्स और मोर्टार शेल्स दागे गए

दुनिया
Spread the love

यरुशलम। इजराइल की सेना ने बुधवार को दावा किया है कि गाजा पट्टी की ओर से सोमवार रात को 1050 रॉकेट्स और मोर्टार शेल्स दागे गए हैं। इजराइल के आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम की अवरोधन दर (इंटरसेप्शन रेट) 80 से 90 प्रतिशत के बीच थी। यह रॉकेट अधिक आबादी वाले इलाकों की ओर दागे गए।

इजराइल रक्षा बल के प्रवक्ता हिदाई जिलबरमैन ने बताया कि इसके बदले में आईडीएफ ने गाजा पट्टी में 500 ठिकानों पर हमला किया, जिसका उद्देश्य हमास के जवानों, हथियार और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना था। इजराइली बलों की ओर से गाजा पट्टी पर किये गए हमलों के दौरान सुरक्षाबलों और पुलिस के कई ठिकाने नष्ट कर दिए गए। हमले के बाद धुएं का ऊंचा गुबार उठता देखा गया जिसके बाद कहा गया है कि यह इजराइल की ओर से किए गए सबसे भयावह हमलों में से एक था।

उल्लेखनीय है कि हाल ही के दिनों में हमले बहुत तेज हो गए हैं क्योंकि रमजान के महीने में बड़ी संख्या में लोग अल अक्सा और अन्य मस्जिदों में एकत्रित होते हैं। इससे पहले फिलिस्तानियों और इजराइल का पुलिस के बीच हुए संघर्ष में 300 फिलिस्तानी घायल हो गए थे।