‘बर्फ से ढंकी दुनिया’, अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की ISS से ली गई अद्भुत तस्वीरें

दुनिया
Spread the love

जर्मनी। हमारी पीढ़ी के साथ एक अच्छी बात यह है कि हमें तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से दुनिया के कई रहस्य जानने को यूँ ही मिल जाते हैं, जैसे जर्मन अंतरिक्ष यात्री मथायस मोरार ने अंतरिक्ष स्टेशन से धरती की खींची बर्फ से ढंकी फ़ोटो अपने इंस्टा अकाउंट में शेयर की और दुनिया को दुनिया के बाहर से देखने की हमारी तमन्ना पूरी हो गई। बर्फ से ढंकी रॉकी पर्वत श्रंखला की यह फोटोग्राफ्स सच में कमाल हैं, अंतरिक्ष यात्री ने सुप्रभात कैप्शन के साथ फोटो शेयर की हैं, लेकिन यह नजारा सुप्रभात से कई बढ़कर है।

अंतरिक्ष से धरती को देखने का सपना पूरे होने जैसी फीलिंग्स हैं इन फोटोग्राफ्स में शायद इसीलिए सब इसे सोशल मीडिया में काफी शेयर कर रहे हैं। इन बेहद अद्भुत फोटोग्राफ्स के लिए लोगों ने मथायस को शुक्रिया कहा है। अपने पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “सुप्रभात दुनिया! दिन की कितनी खूबसूरत शुरुआत होती है जब आप खिड़की से बाहर देखते हैं और ऊपर से बर्फ से ढकी दुनिया देखते हैं. यह उत्तरी अमेरिका के ऊपर एक सुबह का लैंड पास था और वैंकूवर और सिएटल के साथ-साथ कोलंबिया नदी और इडाहो और मोंटाना के बीच सूर्योदय के समय रॉकी पर्वत पर इस सर्द दृश्य को देखना काफी प्रभावशाली था.”