दो बार देश के अटॉर्नी जनरल रहे सोली सोराबजी का कोरोना से निधन

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। कहीं संक्रमण, तो कहीं मौत। ऐसी खबरें मन को विचलित कर दे रही हैं। एक और बुरी खबर। दो बार देश के अटॉर्नी जनरल रह चुके सोली सोराबजी का निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। सोराबजी पहले 1989 से 1990 तक अटॉर्नी जनरल रहे थे। फिर वर्ष 1998 से 2004 तक यह जिम्मेदारी निभाई थी। 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।

सोली सोराबजी का पूरा नाम सोली जहांगीर सोराबजी था। सोली सोराबजी का जन्म साल 1930 में बॉम्बे में हुआ था। उन्होंने साल 1953 से बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर दिया था। सोली सोराबजी साल 1971 में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर काउंसिल बन गए थे। देश के दिग्गज कानून विदों में उनकी गिनती होती थी। उनके निधन की खबर से उनके प्रशंसक और चाहनेवाले काफी दुखी हैं।