शिक्षकों के वेतन के लिए 366 करोड़ रुपये आवंटित

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड में शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 366 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक ने इसकी सूचना सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को 6 अप्रैल को दी है। पत्र प्राप्ति की सूचना देने को भी कहा गया है।

माध्‍यमि‍क शिक्षा निदेशक ने पत्र में लिखा है कि राजकीयकृत, राजकीय बालक विद्यालय, राजकीय बालिका विद्यालय, पोस्ट बेसिक विद्यालय एवं परियोजना विद्यालयों (1981-82 एवं 1984-85 चरण) के कर्मियों के स्थापना व्यय मद में 3 अरब 66 करोड़ 51 लाख 12 हजार रुपये की राशि आवंटित की जाती है।

इस राशि से किसी भी प्रकार के बकाया वेतनादि का भुगतान बजट शाखा के पूर्वानुमति के बिना नहीं किया जायेगा। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगा कि वे विद्यालयों में समान रूप से वेतनादि भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।

वित्त विभाग के अनुदेश एवं कोषागार संहिता के नियम का अनुपालन कड़ाई से किया जायेगा। आवंटित राशि से स्वीकृत बल के अधीन विधिवत नियुक्त एवं कार्यरत कर्मियों को ही भुगतान किया जायेगा। मासिक व्यय विवरणी प्रत्येक माह में नियमित रूप से विहित प्रपत्र में बजट शाखा को उपलब्ध करायी जायेगी।