इराकः ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट, 82 लोगों की मौत, 110 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

दुनिया
Spread the love

एक बड़ी खबर इराक से आ रही है। इराक में ऑक्सीजन को लेकर ही एक ऐसा हादसा हुआ है जिसने 82 लोगों की जान ले ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह धमाका हुआ और आग लग गई। जानकारी के अनुसार इब्न अल-खतीब अस्पताल के कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हुआ है।

इराक के प्रधानमंत्री ने इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया। बता दें कि की हादसे में 110 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इराक के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक राजधानी बगदागद के इब्न अल-खतीब कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में भीषण विस्फोट हुआ है। इससे वहां उपचार करा रहे 82 मरीजों की मौत हो गई है। इस घटना की पुष्टि वहां की मीडिया और आंतरिक मंत्रालय के मंत्री ने भी की है।