एनएच -23 पर होटल कृष्णा पैलेस में एक व्यक्ति की हत्या

अपराध झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के पास एनएच -23 पर होटल कृष्णा पैलेस में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। शनिवार की दोपहर पुलिस ने उस व्यक्ति की लाश बरामद की है। घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार दोपहर में एक बच्चा पानी पीने के लिए होटल में अंदर घुसा तो देखा कि काउंटर के नीचे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है।

देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या पत्थर से कुचल कर कर दी गई है। व्यक्ति की लाश के सर के पास एक बड़ा सा पत्थर भी मौजूद है। मृत व्यक्ति की शिनाख्त के लिए पुलिस ने दयाल स्पंज एंड आयरन प्लांट के कर्मचारियों को बुलाया है। पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में स्पष्ट हुआ है कि मृतक प्लांट में काम करता था। शुक्रवार की रात शायद अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी और लाश को छुपाने के लिए होटल काउंटर में रख दिया। यहां तक की लाश के ऊपर एक मोटा कपड़ा भी रख दिया गया है, ताकि बाहर से ऐसा लगे कि कोई व्यक्ति वहां सो रहा है।