एसबीआई में चार दिनों से लटका है ताला, ग्राहक परेशान

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार स्वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्ताह मना रही है। इसमें बैंकों को बंद करने का निर्देश न‍हीं दिया गया हैं। झारखंड बैंकर्स कमेटी ने भी चार घंटें बैंकों में कामकाज चालू रखने की बात कही है।

इसके उलट जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक में चार दिनों से ताला  लटका हुआ है। ग्राहक परेशान हैं। यहां जमा और निकासी नहीं की जा रही है। दर्जनों ग्राहकों की शिकायत पर गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलला दुबे बैंक पहुंचे। मामले की जानकारी ली।

दुबे को कर्मियों ने बताया कि बैंक मैनेजर कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इसके कारण जमा निकासी का काम बाधित है। कर्मियों ने बताया कि जब तक उनके बदले कोई अन्य मैनेजर नहीं आते हैं या उनके ठीक होने तक जमा-निकासी का काम बाधित ही रहेगा।

दुबे ने बताया कि लगातार चार दिनों से ग्राहक परेशान हैं। किसी के घर में शादी है तो किसी के घर में बीमारी। बैंक से पैसों का लेन-देन नहीं होना केवल लापरवाही दर्शाता है। बैंक में पैसा होने के बावजूद भी लोग जरूरत की वस्‍तुएं नहीं खरीद पा रहे हैं। उन्‍होंने क्षेत्रीय प्रबंधक से नए मैनेजर को कार्यभार देकर बैंक के बाधित कार्यों को पुनः चालू कराने की मांग की है।