पिछले साल सरकार ने अस्‍पताल को दिया था वेंटीलेटर, अब तक चालू नहीं

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। मरीजों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्‍ध कराने का प्रयास सरकार कर रही है। इसके मद्देनजर पिछले साल सरकार ने सदर अस्‍पताल को 12 वेंटीलेटर उपलब्‍ध कराये थे। हालांकि अब तक इसे चालू नहीं किया गया है। इमरजेंसी केयर ने सिविल सर्जन को पत्र देकर इसका उपयोग शीघ्र करने की मांग की है।

इमरजेंसी केयर के सदस्‍यों ने कहा कि सदर अस्पताल में सरकार द्वारा पिछले साल 12 वेंटिलेटर दिए गए थे, जो उपयोग में नहीं है। हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में लोहरदगावासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है। इसे देखते हुए शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को पत्र देकर इसे शुरू करने का आग्रह किया गया। डॉ विजय कुमार ने आश्वासन दिया कि इसे जल्द से जल्द चालू किया जाएगा।

सदस्‍यों ने पत्र की प्रतिलिपि और ईमेल द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री सह स्‍थानीय विधायक, स्वास्थ्य मंत्री, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और डीसी को दी है। उनके संज्ञान में भी इस तथ्‍य को लाया गया है।