रांची। झारखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है। बीते 24 घंटों में रांची से 569 नये पॉजिटिव मामले मिले। इसी तरह पूरे झारखंड में 1086 नये केस पाये गये। इलाज के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई।
वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हेमंत सरकार आज राज्यहित में कड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक में झारखंड में पिछले 15 दिनों के कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा होगी। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने पर सरकार कई कड़े निर्णय ले सकती है।
इस बैठक में आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव, स्वास्थ्य सचिव, परिवहन विभाग के सचिव आदि शामिल होंगे।