जैक ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्‍थगित की

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्‍थगित कर दी है। परिस्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। परीक्षार्थियों को तैयारी हेतु 15 दिनों का समय दिया जायेगा। इसकी सूचना परिषद के सचिव महीप कुमार सिंह ने जारी की है।

सचिव ने कहा है कि कोविड-19 उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर 4 मई, 2021 से आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 और इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2021 तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती है। 01 जून, 2021 को परिस्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा संबंधी अगली सूचना प्रकाशित की जाएगी। परीक्षा आयोजन के लिए पुनर्निधारित होने वाले कार्यक्रम में परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए 15 दिनों का समय दिया जायगा।