होटल आइसोलेशन की सुविधा शुरू, इतने पैसे देने होंगे

झारखंड
Spread the love

देवघर। झारखंड के देवघर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए होटल आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई हैं। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिलावासियों की सुविधा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते यह कदम उठाया गया है। देवघर निगम क्षेत्रा अंतर्गत विभिन्न होटलों को चिन्हित करते हुए आवश्यक दर भी निर्धारित किया गया है, ताकि कोई भी होटल संचालक अपनी मनमानी नहीं कर सके।

आवश्यक सुविधा, संपर्क नंबर एवं निर्धारित दर

1. महादेव पैलेस (मो- 9234207708)

नन एसी रूम सिंगिल बेड 999, डबल बेड 1499 रुपये, एसी सिंगिल बेड 2500, डबल बेड 2400 रुपये। भोजन आदि मांग के आधार पर निर्धारित की गई है।

2. होटल मुधुमाला ( मो- 09572125815)

नन एसी रूम डबल बेड 700 और 800 रुपये, एसी डबल बेड 1200 रुपये। भोजन आदि मांग के आधार पर निर्धारित की गई है।

3. देवघर पैलेस ( मो- 07250418755)

4. होटल क्लार्क ईन (मो- 8877666600)

नन एसी रूम डबल बेड 4500 रुपये, एसी डबल बेड 5500 रुपये। भोजन आदि मांग के आधार पर निर्धारित की गई है।

5. होटल रामेश्वरम ( मो-7479938928)

नन एसी रूम डबल बेड 2100 रुपये, एसी डबल बेड 2400 रुपये। भोजन आदि मांग के आधार पर निर्धारित की गई है।

6. इम्पेरियल हाईटस ( मो- 09123461200)

एसी सिंगिल बेड 4500 रुपये, डबल बेड 5500 रुपये। भोजन आदि मांग के आधार पर निर्धारित की गई है।