एक दर्जन अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग, तस्‍करों में हड़कंप

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के गोमिया तय प्रखंड अंतर्गत महुआटांड थाना क्षेत्र के गिधिनिया में एक दर्जन से अधिक अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग कर उसे बंद किया गया। बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के निर्देश पर शनिवार को पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार की देखरेख में यह काम किया गया।

पुलिस द्वारा कोयला तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही लगातार छापेमारी से तस्करों में हडकंप मच हुआ हुआ है। पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि महुआटांड थाना क्षेत्र के गिधिनिया जंगल से अवैध कोयला उत्खनन कर तस्करी की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। अवैध कोयला उत्खनन और तस्करी को रोकने के लिए खदान के मुहानो को डोजरिंग कर बंद करने का निर्देश दिया।

कुमार ने बताया कि निर्देश के आलोक में सीसीएल रजरप्पा कोलियरी के सहयोग से डोजरिंग कर अवैध खदानों को बंद किया गया। उन्‍होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कोयले का अवैध कारोबार चलाने नहीं दिया जाएगा। इस अभियान में महुआटांड थाना प्रभारी नीरज कुमार सहित शस्‍त्र बल के जवान शामिल थे।