रांची। झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) जिले में 5 थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं। विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एसएसपी ने यह कदम उठाया है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि इन पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सामने अंकित पुलिस प्रतिष्ठान में प्रतिनियुक्त किया जाता है। आदेश दिया जाता है कि अविलंब योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।