भारत में कोविड टीकाकरण के 100 दिन हुए पूरे

देश नई दिल्ली सेहत
Spread the love

  • अब तक टीके की 14.19 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गयीं

नई दिल्‍ली। विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत में कोविड-19 टीके की दी जा चुकी खुराक की संख्या आज 14.19 करोड़ से अधिक हो गई है। साथ ही टीकाकरण अभियान ने कल 100 दिन पूरे कर लिए।

आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 20,44,954 सत्रों के जरिए कोविड वैक्सीन की 14,19,11,223 खुराक दी जा चुकी हैं। टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या में वे 92,98,092 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है। 60,08,236 ऐसे एचसीडब्ल्यू शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है।

इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,19,87,192 एफएलडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 63,10,273 एफएलडब्ल्यू के साथ-साथ 60 साल से अधिक आयु के पहली खुराक लेने वाले 4,98,72,209 और दूसरी खुराक लेने वाले 79,23,295 लाभार्थियों के साथ-साथ 4,81,08,293 पहली खुराक लेने वाले और 24,03,633 दूसरी खुराक लेने वाले 45 से 60 वर्ष की आयु के लाभार्थी भी शामिल हैं।