कोविड वैक्‍सीनेशन ड्राईव का दूसरा चरण सीसीएल में शुरू

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल में कोविड वैक्‍सीनेशन ड्राईव का दूसरा चरण 5 मार्च से शुरू हुआ। सीएमडी पीएम प्रसाद ने गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल में इसका शुभारंभ किया। बुजुर्गों और भारत सरकार द्वारा सूचित बीमारियों से ग्रसित 45+ आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड वैक्‍सीनेशन ड्राईव चलाया जा रहा। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्‍तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (वित्‍त) एनके अग्रवाल, सीवीओ एसके सिन्‍हा सहित सीएमएस सीसीएल डॉ डीकेएल चौहान, डॉ रत्‍नेश जैन, डॉ अंजना झा, डॉ आरके सिंह एवं अन्‍य उपस्थित थे।

श्री प्रसाद ने कहा कि यह हमारे देश के डॉक्टर और वैज्ञानिकों का उल्लेखनीय योगदान है, जिन्होंने इतने कम समय में उत्कृष्‍ट कार्य करते हुए कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हमें मजबूती प्रदान की है। उन्होंने अपील की कि भारत सरकार द्वारा घोषित किये गए योग्यता मानदंडों में आने वाले सभी नागरिक वैक्सीन अवश्य लगवाएं। सीसीएल ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब हम अपने अस्पतालों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ यह प्रयास को सतत जारी रखेंगे।