आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिला पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। उसने नक्सल प्रभावित क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक को सेरेगंदाग थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित तूइमो क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक होने की सूचना मिली थी। इसका उपयोग नक्सलियों द्वारा किया जाने वाला था। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की।
छापेमारी टीम द्वारा छापेमारी के दौरान 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन (पावर जेल), डेटोनेटर, 120 मीटर कोडेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। नक्सली इन विस्फोटकों को आईडी लगाने में उपयोग करते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि बारुदी सुरंग आईईडी (बम) लगाने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर अविलंब पुलिस को सूचित करें, ताकि उग्रवादियों के मंसूबे को नाकाम किया जा सके। उग्रवादियों के विरुद्ध लड़ाई में सभी पुलिस का साथ दें, ताकि हम आपलोगों को भयमुक्त वातावरण दे सकें।