सहायक शिक्षकों की वैचारिक नियुक्ति तिथि पर जिला शिक्षा अधीक्षकों से मांगा प्रतिवेदन

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में नियुक्त सहायक शिक्षकों की वैचारिक नियुक्ति तिथि तय होनी है। इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ भुवनेश कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों से प्रतिवेदन मांगा है। इसे हर हाल में 31 मार्च तक भेजने का आदेश दिया है।

इस संदर्भ में लिखे पत्र में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने लिखा है कि प्रारंभिक शिक्षक चयन प्रतियोगिता परीक्षा, 2003 के आधार पर चयनित और झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आधार पर नियुक्त सहायक शिक्षकों की वैचारिक नियुक्ति तिथि के निर्धारण के लिए स्कली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा नीति निर्धारित की गई है।

उक्त अधिसूचना के अक्षरशः अनुपालन करने की जवाबदेही जिला शिक्षा अधीक्षक की है। अतः निर्देश दिया जाता है कि जारी अधिसूचना का अनुपालन अनिवार्य रूप से 31 मार्च, 2021 तक करते हुए प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उपलब्ध करायी जाय। जारी प्रपत्र में विलंब का कारण, प्रमाण पत्र सत्याैपन की तिथि और नियुक्ति तिथि भी पूछी गई है।

सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, 2003 के आलोक में प्रथम अनुशंसा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था में शामिल करने का निर्णय लिया है। इसमें वैसे शिक्षक को शामिल किया जाएगा, जो विलंब के लिए स्वयं जिम्मेवार नहीं हैं। प्रमाण-पत्रों की जांच, जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में विलंब आदि के कारण नियुक्ति में देरी हुई हो।