
नई दिल्ली। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पाए गए एक बैक्टीरिया का नामकरण भारत के जैव विविधता के वैज्ञानिक अजमल खान के नाम पर किया गया है। फंटियर्स ऑफ माइक्रोबाय़ोलॉजी में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जो चार बैक्टीरिया पाए गए हैं, उनमें से तीन मानव जाति के लिए नए हैं। इस स्टडी के एक पेपर मे बताया गया है कि इनमें से एक स्ट्रेन मिथाइलोबैक्टीरियम अजमल्ली का नामकरण भारतीय वैज्ञानिक अजमल खान के नाम पर किया गया है। वह जैव विविधता पर काम करने के लिए जाने जाते हैं। वह तमिलनाडु की अन्नामलाई यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। ये तीन नए बैक्टीरिया रॉड के आकार के हैं और ये इतनी क्षमता रखते हैं कि यहां पर पौधे उगाए जा सकें। इनके जरिए अंतरिक्ष में पौधे लगाना संभव होगा।