गूगल ने भी माना गामा पहलवान का लोहा, 144वीं जयंती पर इस तरह किया याद

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अपने वक्त में दुनिया के सबसे चर्चित पहलवान रहे गामा सिंह की आज 144वीं जयंती है। इसस मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है।

गामा पहलवान का आज ही के दिन 22 मई 1878 को जन्म अमृतसर में हुआ था। उनका असली नाम गुलाम मोहम्मद था। वे एक कश्मीरी परिवार में पैदा हुए। गामा पहलवान की पहलवानी का करियर 50 साल से अधिक का रहा। वो न केवल भारत में अविजीत रहे बल्कि ब्रिटेन और दूसरे कई यूरोपीय देशों में भी उन्होंने अपने नाम का लोहा मनवाया।

1910 के दौर में उन्हें दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना गया। 23 मई, 1960 को लाहौर में उन्होंने अंतिम सांस ली।