पंजाब। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला जेल में पहली रात बिना खाए गुजार दी। वे खाली पेट ही सो गए। जेल के खाने को हाथ तक नहीं लगाया। नवजोत को पटियाला जेल की बैरक संख्या 10 में रखा गया है। सिद्धू को ‘रोड रेज’ मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है।
उनके वकील ने दावा किया कि सिद्धू ने जेल में पहली रात खाना नहीं खाया। कहा जा रहा है कि वे पहले ही खाना खाकर जेल पहुंचे थे, इसलिए जेल में खाना नहीं खाया। 58 वर्षीय सिद्धू ने शुक्रवार को अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जहां से उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया था। साल 1988 के ‘रोड रेज’ के एक मामले में सिद्धू को एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।