पारा शिक्षकों का विधानसभा घेराव कल से, सरकार की सख्‍ती का असर नहीं

झारखंड
Spread the love

रांची। सरकार की सख्‍ती से कोई असर नहीं पड़ा है। पारा शिक्षकों ने विधानसभा घेराव को लेकर हुंकार भरी है। घेराव कार्यक्रम 15 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगा। पहले दिन गिरिडीह, रामगढ़, देवघर, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम के पारा शिक्षक घेराव कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे।

पलामू प्रमंडल से लगभग 5000 पारा शिक्षक 17 मार्च को रांची पहुंचेंगे। अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे। इसका निर्णय लातेहार के सदर प्रखंड अंतर्गत चंदनडीह स्कूल में पारा शिक्षकों की बैठक में लिया गया। पारा शिक्षक संघ के लातेहार जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि परियोजना द्वारा सभी जिलों में पत्र भेजकर पारा शिक्षकों को रांची नहीं जाने का निर्देश देना सरकार की तानाशाही का प्रतीक है। लोकतंत्र में संविधान हक के लिए आंदोलन करने का अधिकार देता है। पारा शिक्षक डरने वाले नहीं हैं। पूरे कार्यक्रम की सूचना लातेहार डीसी अबु इमरान, डीईओ, बीइओ को आवेदन देकर दे दी गई है।