लातेहार। पीएम आवास योजना में अवैध राशि वसूलने के मामले में उप मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज होगी। उपायुक्त अबु इमरान ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंंने लोगों से अपील की है कि अवैध राशि मांगने वालो की सूचना दें। गलत करने वाले जेल जाएंगे।
डीडीसी को कार्रवाई का निर्देश
यह मामला जिले के बालूमाथ की गणेशपुर पंचायत का है। यहां के उप मुखिया हिरामण प्रसाद द्वारा पीएम आवास में अवैध राशि वसूली के मामले पर उपायुक्त ने कार्रवाई की है। उपायुक्त ने जांच कर उप मुखिया के विरुद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कार्रवाई को लेकर उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया है।
क्या है मामला
गणेशपुर पंचायत के उप मुखिया द्वारा ग्राम चमातू के ग्रामीणों से पीएम आवास योजना में अवैध राशि वसूली करने की जानकारी उपायुक्त को मिली थी। इस पर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले पर उप विकास आयुक्त को जांच करने और नियम संगत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने की अपील
उपायुक्त ने कहा कि विकास योजनाओं के संचालन में अवैध राशि की मांग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और जेल भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना के लाभ के लिए अवैध राशि की मांग करता है तो इसकी जानकारी अविलंब दें। ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी।