रामगढ़ कलक्ट्रेट के सामने जंगल में लगी आग

झारखंड
Spread the love

रामगढ़। जिले के समाहरणालय के सामने स्थित जंगल में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस आग्निकांड में सैकड़ों पेड़ राख हो गए हैं। हैरत की बात है कि पिछले चार घंटों से यहां आग की लपटें उठ रही हैं लेकिन इसको बुझाने का कोई प्रयास नहीं हो रहा है।

आग को बुझाने के लिए न तो कोई दमकल ही वहां बुलाया गया है और न ही वन क्षेत्र के कोई पदाधिकारी ही इस दावानल को बुझाने के लिए चिंतित लग रहे हैं। यह आग धीरे-धीरे और भी बढ़ती जा रही है। साथ ही वन क्षेत्र के सैकड़ों वृक्षों को जला रही है।

जंगल में लगी आग से उठ रहे धुएं से समाहरणालय परिसर भी अछूता नहीं है। समाहरणालय के मुख्य मार्ग का वातावरण धुंआ से भर गया है। सैकड़ों गाड़ियां इस रास्ते से आ-जा रही हैं। प्रशासनिक अमले की लापरवाही को देखकर कहा जा सकता है कि आग की लपटें कभी भी एक बड़े हादसे को अंजाम दे सकती हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि जिस वन क्षेत्र में आग लगी है उस ओर न्यायाधीशों के आवास भी मौजूद हैं। हवा का रुख थोड़ा भी बदला तो कई आवास भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।