रांची। बड़ी खबर यह है कि धनबाद में जज उत्तम आनंद अष्टम की हत्या के मामले में ऑटो चालक लखन वर्मा और सहयोगी राहुल वर्मा को लेकर सीबीआई की टीम गुजरात के गांधीनगर पहुंची है। यहां इन दोनों का नार्को टेस्ट कराया गया है। इसके साथ ही इनकी ब्रेन मैपिंग भी हो रही है।
बता दें कि इन दोनों आरोपियों को सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस से सीबीआई दिल्ली ले गई थी। इसके बाद इनको नार्को और ब्रेन मैपिंग के लिए गांधीनगर ले जाया गया है। सीबीआई के जांच अधिकारी और एफएसएल के विशेषज्ञों की बैठक आज गुरुवार को होगी। बैठक में केस का ब्योरा सीबीआई विशेषज्ञों के समक्ष रखेगी। दोनों से पूछताछ के लिए प्रश्नावली तैयार की गई है।
जांच के दौरान सीबीआई के अधिकारियों के अलावा मनोवैज्ञानिक, डॉक्टर और फोरेंसिक विशेषज्ञ के साथ दोनों के ब्रेन पैनल एडवोकेट भी मौजूद रहेंगे।