कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने से पहले यह खबर पढ़े

पोस्टमार्टम
Spread the love

कोरोना का टीकाकरण पूरे देश में किया जा रहा है। इसके लिए पंजीकरण भी कराना है।

एक वेबसाइट ‘http://selfregistration.preprod.co-vin.in आधिकारिक #CoWIN की वेबसाइट होने की बात कह रहा है। लोगों को मोबाइल नंबर का उपयोग करके COVID-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने के लिए कह रहा है।

PIB Fact Check में यह वेबसाइट फर्जी पाई गई है। कोविड टीकाकरण अभियान से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ऑफिसियर वेबसाइट पर जाएं।