रांची। पारा शिक्षकों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है। मांगें पूरी करने के लिए 14 मार्च का समय दिया है। इस अवधि में उनकी मांगें नहीं माने जाने पर वे 15 मार्च से विधानसभा का घेराव करेंगे। यह निर्णय एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की रविवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में हुई बैठक में लिया गया।
स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर राज्य के पारा शिक्षकों ने लंबी लड़ाई की योजना बनाई है। राज्य के अलग-अलग जिलों से जुटे पारा शिक्षकों ने आंदोलन की रुपरेखा बनाई। निर्णय लिया कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधानसभा भवन के सामने प्रदर्शन किया जायेगा। सरकार उनकी सारी मांगें मान ले, इसका पुरजोर प्रयास किया जायेगा।
मोर्चा ने 15 मार्च से विधानसभा के घेराव का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 14 मार्च तक उनकी मांगों पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करके कोई फैसला ले। ऐसा नहीं होने पर 15 मार्च से विधानसभा को घेरा जाएगा। इसमें राज्यभर से 55 हजार पारा शिक्षक हिस्सा लेंगे। पारा शिक्षक की राज्य कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी पारा शिक्षक नेता संजय दुबे ने दी। बैठक में 22 जिलों के जिलाध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथी उपस्थित थे।