गुजरातः ओवैसी 7 फरवरी को भरूच व अहमदाबाद में रैलियों को संबोधित करेंगे

अन्य राज्य
Spread the love

अहमदाबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन कर गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में उतरने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 7 फरवरी को गुजरात का दौरा करेंगे।

अपने दौरे में ओवैसी भरूच और अहमदाबाद में रैलियों को संबोधित करेंगे। अहमदाबाद और भरूच में ओवैसी की जनसभाओं की तैयारियां चल रही हैं। माना जा रहा है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव राज्य की राजनीति में काफी अहम साबित होने वाला है। ओवैसी के गुजरात में चुनाव लड़ने की घोषणा से राजनीतिक समीकरण बदलने के आसार हैं। ओवैसी अपने तीखे तेवर के लिए जाने जाते हैं और उनकी पार्टी मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए जानी जाती है। ओवैसी के साथ बीटीपी सुप्रीमो छोटू वसावा के आने से भरूच जिला नगरपालिका चुनाव और तालुका-जिला पंचायत चुनावों पर असर पड़ने की संभावना है।