गुजरात। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच IND v ENG बीच होगा। मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका उदघाटन करेंगे। इस स्टेडियम की कई खूबियां हैं।
भारत और इंग्लैंड के 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में शुरू होगा। इस स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और बीसीसीआई के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के दावे को मजबूत करने उतरेगी। इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में हराया था। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी।
मोटेरा स्टेडिटम की खूबी
● मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें 1 लाख 10 हजार दर्शक बैठ सकते हैं।
● ये स्टेडियम 63 एकड़ में बना है। इसमें 4 ड्रेसिंग रुम और 3 प्रैक्टिस ग्राउंड हैं।
● यहां इनडोर और आउटडोर दोनों प्रैक्टिस की सुविधा है।
● ड्रेनेज सिस्टम अति आधुनिक है। बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है।
● देश का ऐसा पहला स्टेडियम है, जहां खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है।