मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज अमरावती स्थित उनके निवास स्थान पर ही हो रहा है। अनिल बोंडे ने ट्विट कर अपने संसर्ग में आए कार्यकर्ताओं को कोरोना टेस्ट करवाने का सुझाव दिया है।
अनिल बोंडे ने रविवार को बताया कि उनकी तबीयत खराब थी इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया। रविवार सुबह उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बोंडे ने बताया कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है लेकिन उनके संपर्क में आए कार्यकर्ताओं को तत्काल कोरोना टेस्ट करवा लेना चाहिए।