आज हैदराबाद बनाम लखनऊ: जानें किसका पलड़ा है भारी

खेल देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। 2022 के 12वें मुकाबले में हैदराबाद का सामना लखनऊ से होने वाला है। हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में हार मिली थी तो वहीं लखनऊ के खाते में भी एक हार और एक जीत शामिल है। केन विलियमसन की अगुवाई में हैदराबाद की टीम आज सीजन की पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

बिना बदलाव के उतरेगी हैदराबाद

राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन से टीम को काफी उम्मीदें हैं और दोनों का बल्ला पहले मैच में नहीं चला था। वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से अच्छा काम किया था, लेकिन उन्हें गेंद से भी कमाल करना होगा।

संभावित एकादश :

अभिषेक, त्रिपाठी, विलियमसन (कप्तान), पूरन (विकेटकीपर), मार्करम, समद, सुंदर, शेफर्ड, भुवनेश्वर, नटराजन और मलिक।

लखनऊ की टीम में एक बदलाव संभव

जेसन होल्डर टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर लाया जाएगा। दुश्मंता चमीरा या एंड्रयू टाय में से किसी एक को बाहर करके होल्डर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

संभावित एकादश :

राहुल (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), लुईस, पाण्डेय, हूडा, बदोनी, क्रुणाल, होल्डर, टाय, बिश्नोई और आवेश। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत रात 7:30 बजे से होगी।