धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने मंडलीय युवा कमेटी का गठन किया गया है। धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में हुई मंडलीय परिषद की बैठक में कार्य मंडल स्थित सभी शाखा सचिवों से चर्चा के बाद अपर महामंत्री मो ज्याउद्दीन और केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा के पर्यवेक्षण में इसका गठन किया गया। धनबाद मंडल के सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व करने वाले इस युवा रेलकर्मियों की सूची को ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
अध्यक्ष
रणधीर प्रसाद, ट्रैकमैन,
व अनु अभियंता (रेलपथ)/ लातेहार
कार्यकारी अध्यक्ष-
विश्वजीत मुखर्जी, सहायक(वि),
वरीय अनुभाग अभियंता (वि)/धनबाद
एएम कुद्दुसी, स्टेशन मास्टर,
स्टेशन प्रबंधक/ सिन्द्री ब्लॉक हाल्ट
उपाध्यक्ष
रंजीत कुमार यादव, सहायक (कार्य)
वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य)/ धनबाद
दिलशाद आलम, गार्ड, स्टेशन प्रबंधक/ गोमो
मो इजहार आलम, वरीय टेक,
व अनु अभि (समाडि)/धनबाद
धीरज कुमार, सिगनल मेन्टेनर,
वरीय अनुभाग अभियंता( सिगनल)/ टोरी
राकेश रंजन, कनीय अभियंता (मेक)
वरीय मंडल विद्युत अभियंता (टी आर एस) / धनबाद
चंदन कुमार शुक्ला, ट्रेकमैन,
वरीय अनुभाग अभियंता( रेलपथ)/चंद्रपुरा
सचिव
सौमेन दत्ता, टेक-I,
वरीय मंडल विद्युत अभियंता (टी आर एस) / धनबाद
संयुक्त सचिव
विवेक कुमार, स्टेशन मास्टर,
स्टेशन प्रबंधक / बरकाकाना
अजीत कुमार, टेक-II,
व अनु अभि (कार्य)-I / धनबाद
सहायक सचिव
प्रवीण कुमार, स्टेशन मास्टर,
स्टेशन प्रबंधक / हीरोडीह
चंदन कुमार, लोको पायलट,
मुख्य क्रू नियंत्रक/ बरवाडीह
संकेत कुमार, लिपिक,
व अनु अभि ( समाडि )/ बरवाडीह
जीतेंद्र कुमार, शंटमैन,
स्टेशन प्रबंधक/पतरातू
एके मेहता, टेक-I,
व अनु अभि (टी आर डी )/ चंद्रपुरा
रीतलाल गोप, टेक-I,
व अनु अभि ( विद्युत )/ धनबाद
संगठन मंत्री –
पंकज दास, लोको पायलट,
मुख्य क्रू नियंत्रक / गोमो
सुरेंद्र कुमार चौहान, टेक- III,
व अनु अभि ( समाडि ) / धनबाद
इरफान, ट्रैकमैन,
व अनु अभि (रेलपथ)/डाल्टनगंज
रंजीत कुमार सिंह, लोको पायलट,
मुख्य क्रू नियंत्रक / बरवाडीह
रवि कुमार, सहायक लोको पायलट,
मुख्य क्रू नियंत्रक / पतरातू
परमात्मा गोंड, ट्रैकमैन,
व अनु अभि (रेलपथ)/ओबरा
परमेश्वर कुमार, टेक- III,
व अनु अभि ( लोको )/धनबाद
कौशल कुमार, सहायक (विद्युत),
वरीय विद्युत अभियंता (वि)/धनबाद
एमआई खान, गार्ड, स्टेशन प्रबंधक / गोमो
अजय राम कुमार, ट्रैकमैन,
वरीय अनुभाग अभियंता ( रेलपथ)/ कतरास
कपिल कुमार चंद्रवंशी, ट्रालीमैन,
वरीय अनुभाग अभियंता ( टेली )/ चोपन
एच कुमार, मुख्य लोको निरीक्षक, बरवाडीह,
वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन)/धनबाद
कोषाध्यक्ष
नवनीत कुमार, सहायक (कार्य),
वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य)-I /धनबाद