चाकुलिया (जमशेदपुर)। शिक्षकों ने निजी मोबाइल से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने पर रोक लगाने की मांग की है। इसे लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की चाकुलिया शाखा ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी देने की बात कही है।
संघ के शाखा अध्यक्ष मनींद्र नाथ टुडू ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पिछले कई वर्षों से प्रखंड के कई विद्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया टैब पूर्णत: खराब हो चुका है। इसकी सूचना संबंधित विद्यालयों द्वारा विभाग को दिए जाने के बावजूद टैब एवं अन्य आधारभूत संरचना उपलब्ध नहीं गई।
बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाने पर शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाता है। इसके कारण शिक्षक निजी मोबाइल से बायोमेट्रिक हाजिरी और अन्य विभागीय कार्य करने के लिए बाध्य है। सरकारी कार्य संपादन के लिए शिक्षकों की निजी सम्पति (मोबाइल) के प्रयोग के लिए बाध्य करना कानूनन अवैध है।
अध्यक्ष ने लिखा है कि इसके साथ ही कई विद्यालयों जहां चार-पांच या अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं( यहां केवल एक टैब उपलब्ध कराया गया है। इससे विद्यालय आने के लिए निर्धारित समय में बायोमेट्रिक हाजिरी करने की आपाधापी रहती है। इससे हाजिरी बनाने में कुछ देर भी होती है।
उपरोक्त कारणों से शिक्षको में काफी आक्रोश है। उन्होंने निवेदन किया है कि शीघ्र समी विद्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए टैब और अन्य आवश्यक संसाधन (शिक्षकों की संख्या के अनुरूप) उपलब्ध कराया जाए। अन्यथा निजी मोबाईल से हाजिरी एवं अन्य विभागीय कार्य संपादन का बहिष्कार किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इस सम्बन्ध में न्यायालय में याचिका दायर करने का निर्णय लिया जाएगा। इस विषय के संबंध में उच्चाधिकारी को भी अवगत कराया जाए।