कॉन्‍फ्रेंस में उठी मांग, हेमंत सरकार में मोमिन अंसारि‍यों को मिले उचित भागीदारी

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस की राज्यस्तरीय कार्यसमिति की बैठक में हेमंत सरकार में मोमिनों की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग उठी। प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली अंसारी की अध्यक्षता में इरबा स्थित मेदांता अब्दुर्रज्जक अंसारी मेमोरियल बुनकर अस्पताल में कॉन्‍फ्रेंस की 7 फरवरी को बैठक हुई। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी, विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी थे। कार्यक्रम की शुरुआत कारी सोहेब अहमद के कलाम ए पाक की तिलावत से की गई।

वक्ताओं ने मोमिन कॉन्फ्रेंस को हमेशा हिंदू मुस्लिम एकता पर जोर देने वाली तंजीन बताया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी की लड़ाई में मोमिन तंजीम ने अहम भूमिका निभाई। जिन्ना के टू नेशन थ्योरी का पूरजोर मुखालफत किया। तंजीम का मकसद मोमिनो में राजनीतिक चेतना सामाजिक एवं आर्थिक शैक्षणिक हिस्सेदारी के लिए जागरुकता पैदा करना है।

विशिष्ट अतिथि ने कहा कि‍ मोमिन कॉन्फ्रेंस हमेशा सेकुलर पार्टियों को मजबूत बनाने में लगी रही। इसी का नतीजा है कि‍ सांप्रदायिक पार्टी की जगह आज हेमंत सरकार है। मोमिन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभा से मांग करते हैं कि हमें पूरी तरीके से राजनीतिक हिस्सेदारी हमारी आबादी के अनुसार मिले। जिससे मोमिनों की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति मजबूत हो सके।

अध्यक्ष आबिद अली ने मोमिन अंसारी की एकता की वकालत करते हुए कहा कि दूसरी जातियों की आबादी हम से कम हैं, उनके दर्जनों विधायक विधानसभा में मौजूद हैं। हमारी बड़ी आबादी होने के बावजूद राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिलने की वजह से झारखंड में मोबिन अंसारि‍यों की शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है। हमें राजनीतिक प्रस्ताव लेते हुए हेमंत सरकार से मांग करते हैं जिस वफादारी के साथ हेमंत सरकार को लाने में अहम रोल अदा किए, उस तरीके से हेमंत सरकार वफादारी निभाए।

कॉन्‍फ्रेंस को कार्यकारी अध्यक्ष असगर अली अंसारी, अनवार अहमद अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद, इदरीस अंसारी, मंजूर अहमद, मौलाना एनायत कलीम, आशिक अंसारी, इसराइल अंसारी, मंजर इमाम, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद कासिम अंसारी, निजाम अंसारी, काजिम अंसारी, मोहम्मद असगर हुसैन, मोहम्मद सईद अंसारी आदि ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन प्रधान महासचिव डॉ जमाल असगर और धन्‍यवाद कार्यकारी अध्यक्ष एहसान अंसारी ने किया। हाजी इकबाल अंसारी, जमील अख्तर, इश्तियाक अंसारी, आफताब आलम, वकार काजी, इनाम अंसारी, तौहीद अंसारी, सलीम, नसीम अंसारी, अब्दुल रब अख्तर, आशिक अली अंसारी, महिला प्रकोष्ठ की तरन्नुम नाज, परवेज अख्तर, अब्दुल मन्नान आदि लोग उपस्थित थे।