बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2021 की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के लिए पटना जिले में 74 केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 73,030 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इनमें 38,145 छात्राएं एवं 34,885 छात्र शामिल हैं। पटना जिले में प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 37,335 और दूसरी में 35,695 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, राज्य भर में 16,84,466 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 8,37,803 छात्राएं और 8,46,663 छात्र होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

प्रथम पाली में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी प्रतिदिन प्रथम और दूसरी पाली वाले दूसरी पाली में ही परीक्षा देंगे। वहीं, बोर्ड ने दस सेटों में प्रश्न पत्र तैयार किया है। प्रश्न पत्र सेट का कोड ए से लेकर जे तक दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों को ठंड के मद्देनजर जूते-मोजे पहनकर आने की अनुमति प्रदान कर दी है। बोर्ड ने कहा कि इसे अपवादस्वरूप ही माना जाएगा, लेकिन अन्य सख्ती पूर्व के भांति लागू रहेगी।
मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम मंगलवार से काम करना शुरू कर देगा, जो 24 फरवरी तक जारी रहेगा। कंट्रोल रूम का नंबर 0612-2230009 है।