दुकान के सामने बोर्ड और लाभुकों की सूची लगायें राशन दुकानदार

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कांडी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जोहन टुड्डू ने की। उक्त बैठक में डीलरों को कई दिशा निर्देश दिए गए। डीलरों को कहा गया कि माह का आवंटित राशन का वितरण उठाव के दूसरे दिन से ही प्रारंभ करना है। दुकान के सामने बोर्ड और लाभुकों की सूची अवश्य लगाएं।

पुरानी चीनी का ड्राफ्ट दो दिन के भीतर जमा करें। माह के 15 एवं 25 तारीख को दुकान खुली रखें। सभी डीलरों को हिदायत देते हुए कहा गया कि सभी पीडीएस संचालक अपने कार्यों के प्रति सचेत रहें। दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सभी पीडीएस धारकों को कोविड-19 को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी में चल रहे वैक्सीन अभियान में शामिल होकर वैक्सीन लगाने की भी बात कही गई। मौके पर गोदाम प्रभारी नरेंद्र सिंह, डीलर संघ अध्यक्ष कामेश्वर दुबे सहित प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित थे।