म्यांमार में भारतीयों को सावधानी बरतने की सलाह

दुनिया
Spread the love

यंगून। म्यांमार में हालिया घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि वह अनावश्यक यात्रा करने से बचें और कोरोना को देखते हुए सभी सावधानियां बरतें। साथ ही यदि बहुत आवश्यक है तो दूतावास से संपर्क करें।

इससे पहले देश में तख्तापलट करते हुए सैन्य बलों को सभी शक्तियां दे दी गईं और आन सान सूकी सहित अन्य शीर्ष नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। इसके साथ-साथ देश में स्थिति को देखते हुए सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि मिंट स्वे को साल 2007 में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है। उन्होंने इन प्रदर्शनों के दौरान बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी। उस दौरान सैंकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया था।