शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आगः 43 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत, कई की हालत बेहद नाजुक, देखें वीडियो

Uncategorized दुनिया
Spread the love

ढाका। दुखद खबर बांग्लादेश की राजधानी ढाका से आ रही है, जहां गुरुवार की देर रात एक बड़े हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, ढाका में स्थित 6 मंजिला ग्रीन कोज़ी कॉटेज शॉपिंग मॉल में 29 फरवरी की देर रात भीषण आग लग गई। इसमें 43 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, आग मॉल की पहली मंजिल पर एक फेमस रेस्तरां में लगी थी और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई, जिससे कई लोग अंदर फंस गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।

स्वास्थ्य मंत्री समंता लाल सेन ने कहा कि, बचाव अभियान में शामिल कर्मचारी मॉल के अंदर से शवों को बाहर निकाल रहे हैं। महिलाओं और बच्चों समेत 33 लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने मृत करार दिया, जबकि 10 लोगों को ‘शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी’ में ले जाया गया, जहां वो भी मृत पाए गए हैं।