कांकेर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने लेखक व निर्देशक प्रणव झा की नई फिल्म ‘डार्लिंग प्यार झुकता नहीं’ की शूटिंग इन दिनों कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के आसपास चल रही है। लगभग 20 दिनों की शूटिंग रायपुर में होने के बाद अब 2 फरवरी तक इस फिल्म की शूटिंग भानुप्रतापपुर क्षेत्र में ही होगी।
इस फिल्म में नायक नायिका की भूमिका मन कुरैशी और अनीकृति चौहान निभा रहे हैं। जिनकी पिछली फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जाबे’ सुपर हिट हुई थी। फिल्म के कैमरामैन तोरण राजपूत हैं, जिन्होंने कई छत्तीसगढ़ी एवं भोजपुरी फिल्मों में कैमरा ऑपरेट किया है।
रजनीश झोजी, अमलेश नागेश, चीरपोटी, राजेश वाघमारे,अंजली सिंह, दिव्या नागदेवे, पुष्पेंद्र सिंह, दर्शन जैन, आमत कुरेशी जैसे नामी-कलाकारों से सजी यह फिल्म इसी साल जुलाई तक प्रदर्शित हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग भानुप्रतापपुर के आनंद राम नेताम एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बाबला पाढ़ी व हनी खान के मार्गदर्शन में हो रही है।