PM मोदी और मुख्यमंत्रियों को भी लगेगा कोरोना का टीका

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोनो वैक्सीनेशन के दूसरे फेज को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। PM नरेंद्र मोदी, मंत्री और मुख्यमंत्रियों को भी कोरोना का टीका लगेगा। आम लोगों का भरोसा जीतने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कल तक करीब 8 लाख लोगों को टीका लग गया। उनमें गिनती के लोगों को साइड इफेक्ट हुए हैं, जो साधारण तौर पर सामान्य वैक्सीन में होते हैं।

मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि देश में कुछ लोग जानबूझकर केवल राजनीतिक कारणों से वैक्सीनेशन के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। इससे समाज के एक छोटे वर्ग में वैक्सीन को लेकर झिझक पैदा हुई है। सरकार चाहती है कि जिन लोगों के मन में दुष्प्रचार के कारण गलतफहमी हुई है, उनको भी वैक्सीन नहीं लेने के कारण कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।

उधर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं। वर्तमान में यह घटकर 1.92 लाख हो गये हैं। देश में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 96.75% है।