गर्लफ्रेंड के चक्कर में पटना के होटल में फंस गया बैंक क्लर्क, जानें क्या है पूरा मामला

देश बिहार
Spread the love

पटना। राजधानी पटना में पुलिस ने शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ जारी अभियान में बैंक क्लर्क, होटल मैनेजर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पटना के शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने एजी कॉलोनी स्थित ओयो होटल में छापेमारी कर बैंक क्लर्क कुर्जी निवासी रोहित कुमार और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया।

शराब पीने की सूचना के बावजूद पुलिस को गुमराह करने के आरोप में जहानाबाद के घोसी निवासी होटल मैनेजर और पूर्वी चंपारण निवासी स्टाफ दीपक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि चारों को जेल भेज दिया गया है। यहां बता दें कि पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि एजी कॉलोनी स्थित होटल में कुछ लोग ठहरे हैं और शराब पी रहे हैं। पुलिस ने होटल में पहुंचकर टोह ली।

सूचना की पुष्टि होने के बाद होटल मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ की, तो वे पुलिस को गुमराह करने लगे। पुलिस ने स्टाफ के साथ होटल के उस कमरे की तलाशी ली, जहां शराब मंगा कर पीने की सूचना मिली थी। कमरे में रोहित मिला, जो नशे में धुत था और सामने एक ग्लास में भी शराब भी थी। उसके साथ एक युवती मौजूद थी, जिसके बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड है। रोहित ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसका नाम और पता तक पुलिस को बता दिया। इसके बाद वह भाग नहीं पाया।

ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद उसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। बता दें कि हाल के दिनों में बिहार में शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। बिहार के अलग-अलग शहरों के होटल और शादी समारोह में पुलिस की नजर बनी हुई है। शराबियों को पकड़ने के लिए राजधानी पटना में हर दिन छापेमारी की जा रही है। रोज नशेड़ी भी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।