कैनबेरा। ऑस्ट्रेलिया में फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। 21 फरवरी से यहां पर टीकाकरण शुरू हो जाएगा। वैक्सीन लगाने को लेकर वरिष्ठ नागरिकों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
द थिराप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को 16 और इससे अधिक वर्ष की आयु वाले लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए फाइजर और बायोनटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
इसके साथ-साथ जो लोग क्वारनटीन (एकांतवास) में रह रहे हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस पहल का स्वागत किया है। ऑस्ट्रेलिया उन देशों में से एक है जिन्होंने इस व्यापक प्रक्रिया की शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्तमान में फाइजर कंपनी के साथ वैक्सीन की 10 मिलियन डोज का अग्रीमेंट किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया को अबतक वैक्सीन की 140 मिलियन डोज मिल चुकी है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर के महीने तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहता है। ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 26 मिलियन है और कोरोना के कारण यहां 900 लोगों की मौत हो चुकी है।