बांग्लादेश को कोविडशील्ड वैक्सीन के 2 मिलियन डोज देगा भारत

दुनिया देश मुख्य समाचार
Spread the love

ढाका। भारत 20 जनवरी को बांग्लादेश को कोविडशील्ड वैक्सीन के 2 मिलियन डोज देगा। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय उच्चायोग की ओर से बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि भारत से ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन एक विशेष फ्लाइट के जरिए शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 20 जनवरी तक पहुंचाए जाएंगे। वैक्सीनों को सीरम इंस्टीट्यूट इंडिया में विकसित किया गया है।

स्वास्थ्य सेवा विभाग ने ड्रग रेग्यूलेटर डायरेक्टोरेट जनरल को इस संबंध में उचित कदम उठाने की सलाह दी है। इन वैक्सीनों को डीजीएचएस सुविधाओं में स्टोर करके रखा जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने बताया है कि युनिसेफ की ओर से वैक्सीन को स्टोर करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 8 जनवरी को बांग्लादेश ने भारत से कोविडशील्ड कोरोना वैक्सीन को लेने की मंजूरी दी थी।