रांची में पिता लालू यादव से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव एक्शन में आ गए हैं। राजद ने बिहार चुनाव में हार के बाद सभी उम्मीदवारों, जिला अध्यक्षों और जिला महासचिवों की समीक्षा बैठक बुलाई है।
इस बैठक में हार पर समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही, पार्टी में रहकर नुकसान पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए लिस्ट भी तैयार की जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद होने जा रही राजद की यह पहली बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी। इसमें चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा तो होगी ही, किसान आंदोलन को लेकर कृषि कानून पर भी चर्चा होगी तथा अन्य मसलों पर भी सभी से राय ली जाएगी। बैठक के लिए सबको लिखित रूप से अपनी राय लाने के लिए भी कहा गया है।