राज्‍यसभा चुनाव : चिराग पासवान ने राजद का प्रस्‍ताव ठुकराया

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली । बिहार में राज्‍यसभा चुनाव को लेकर दिये गये राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रस्‍ताव को लोक जनशक्ति पार्टी ने ठुकरा दिया है। इसकी जानकारी पार्टी के अध्‍यक्ष ने चिराग पासवान ने ट्वीट कर दिया है।

बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का समर्थन लेने से इनकार कर दिया। चिराग ने राजद के समर्थन देने के प्रस्ताव को सधन्यवाद ठुकरा दिया।

चिराग ने ट्वीट में लिखा, ‘लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के संस्‍थापक आदरणीय राम विलास पासवान के निधन के पास रिक्‍त पड़ी राज्‍यसभा की सीअ का चुनाव है। राज्‍यसभा की यह सीट संस्‍थापक के लिए थी। जब पार्टी संस्‍थापक ही नहीं रहे तो यह सीट बीजेपी किसको देती है, यह उनका निर्णय है।‘

इसके साथ ही चिराग पासवान ने यह भी कहा कि अब उनकी पार्टी राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी। जानकारी हो कि राष्‍ट्रीय जनता दल ने भाजपा द्वारा इस सीट से बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी को खड़ा करने के बाद लोजपा के सामने एक प्रस्‍ताव रखा था। पार्टी ने दिवंगत रामविलास पासवान की पत्‍नी को खड़ा करने पर उन्‍हें समर्थन देने की बात कही थी।