धनबाद। जिला प्रशासन ने बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो के समर्थकों पर सीसीए लगाने की तैयारी कर ली है। बाघमारा सिंदरी क्षेत्र में हाल के दिनों में रंगदारी और अन्य आपराधिक घटनाओं को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस और जिला प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी है। जिला पुलिस इन घटनाओं में शामिल बाघमारा विधायक के लगभग एक दर्जन समर्थकों पर सीसीए लगाने की कवायद में जुट गई है। जल्द ही कार्रवाई होगी।
एसएसपी ने सीएम को बताया कि पिछले दिनों एसीसी सिंदरी व बाघमारा में आपराधिक घटनाओं में शामिल 11 अपराधियों पर अपराध नियंत्रण अधिनियम सीसीए लगाने की कवायद चल रही है। प्रस्ताव तैयार हो गया है, जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।